अनिल कपूर को मिला महाराष्ट्र का CM बनाने का सुझाव, अनिल कपूर ने दिया मजेदार जवाब

Anil Kapoor को Maharashtra का CM बनाने का सुझाव मिला

विधानसभा चुनाव के बाद Maharashtra में शिवसेना और BJP में CM की कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है. दोनों पार्टियां अपने CM candidates पर अड़ी हुई हैं. राजनीतिक गलियारों में ये सवाल चर्चा में है कि कौन Maharashtra का chief minister बनेगा? इस बीच social media पर एक fan ने actor Anil Kapoor को Maharashtra का CM बनाने का सुझाव दे डाला. जिसका Anil Kapoor ने मजेदार जवाब दिया है. 

विजय गुप्ता नाम के एक user ने tweet कर लिखा- ''Maharashtra में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक Anil Kapoor को ही chief minister बना कर देख लेते हैं. पर्दे पर उनका एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है. Devendra fadanvis और Aaditya thakre क्या सोच रहे हैं ??'' ये ट्वीट चंद मिनटों में viral हो गया. एक्टर Anil Kapoor ने भी user के सुझाव पर react किया है.

Anil Kapoor ने दिया interesting जवाब.

जवाब देते हुए Anil Kapoor ने लिखा- ''मैं नायक ही ठीक हूं.'' social media पर Anil Kapoor के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ हो रही है. फैंस actor के शानदार जवाब की सराहना कर रहे हैं. एक fan ने लिखा- पहले Anil Kapoor मना करेंगे फिर बाद में शपथ लेंगे. दूसरे user ने लिखा- वैसे यह सलाह बुरी नहीं है. एक fan ने नायक movie को दोबारा बनाने की मांग की है. लिखा- मुझे नायक काफी पसंद आई, नायक-2 भी बननी चाहिए.