72 साल पहले बिछड़े भाई-बहन को सोशल मीडिया ने मिलवाया; भाई राजस्थान में तो बहन पाकिस्तान में

72 साल पहले बिछड़े भाई-बहन को सोशल मीडिया ने मिलवाया; भाई राजस्थान में तो बहन पाकिस्तान में 

पाक में रह रही भज्जो अब शकीना, उनके 4 बच्चे हैं

Social media ने सरहदों को पारकर 72 year पहले बिछड़े भाई-बहन को मिलवा दिया है। भाई रणजीत सिंह Rajasthan के श्रीगंगानगर में है तो बहन भज्जो अब पाकिस्तान में रह रही हैं। Ranjit singh के family ने sunday को भज्जो और उसके family से video calling के जरिए बात की। अब दोनों परिवार जल्द करतारपुर में मिलेंगे। दोनों family रायसिंह नगर के रहने वाले advocate हरपाल सिंह सूदन, POK में जुबेर और पुंछ में रहने वाली युवती रोमी शर्मा की बदौलत मिल सके हैं। इन्होंने पुंछ में रहने वाले बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए सोशल मीडिया पर ग्रुप बना रखा है। दरअसल, 1947 में kashmir के ददुरवैना गांव में रहने वाले लम्बरदार मतवालसिंह का परिवार कबायली हमले में बेघर हो गया था। हमले के दौरान  चार साल की भज्जो परिवार से बिछड़ गई थी। मतवाल सिंह का परिवार अब जिले के रायसिंह नगर में रहता है। इसमें मतवाल सिंह का पोता रणजीत सिंह तथा उसका परिवार है। बिछड़ी उसकी बड़ी बहन भज्जो अब पाकिस्तान में शकीना है, जिनके अब चार बच्चे हैं।

Whats app group में डाला भज्जो का data और ढूंढ निकाला

हरपालसिंह सूदन ने बताया कि करीब 15 days पहले Ranjit singh उसके घर आए थे। तब उसने चर्चा की कि उसने एक whats app group बना रखा है, जिसमें POK और Kahsmir में पुंछ के रहने वाले भी सदस्य हैं। तब Ranjit ने 1947 में बिछड़ी अपनी बहन भज्जो के बारे में बताया। फिर उन्होंने भज्जो का record group में डाला। इसके बाद पता चला कि भज्जो अब शकीना है। वह pakistan में रह रही हैं।