Miss Universe 2018 में India का प्रतिनिधित्व करने
वाली Miss India 2018 नेहल चुदासमा इस रेस से बाहर हो चुकी हैं.
इस beauty contest में नेहल top 20 में भी अपनी जगह बनाने में नाकाम हुईं.
आपको बता दें, बीते Sunday को thialand के मुआंग
थॉन्ग थानी miss universe compitation का ग्रांड फिनाले था. इस finale में
India की representative नेहल को करारी हार मिली. 2018 का miss universe का
ताज पहना मिस फिलीपीन्स कैटरिओना ग्रे ने.
Miss universe 2018 का ये beauty contest 94
ब्यूटी पीजेंट के बीच हुआ था जिनमें से नेहद चुदासमा ने India की तरफ से
भाग लिया था.
22 वर्षीय नेहल mumbai की रहने वाली हैं. जो कि एक model हैं.
Modelliing के साथ-साथ नेहल fitness consultant का काम भी बखूबी करती हैं.
Modelliing के साथ-साथ नेहल fitness consultant का काम भी बखूबी करती हैं.
इतना ही नहीं, नेहल इंडियन स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन ब्रांड की brand ambessdor भी हैं.
इंस्टाग्राम पर लगभग 83 लाख फॉलोअर्स वाली नेहल पुलिस सर्विस में जाकर देश के लिए काम करना चाहती हैं.
नेहल के इंस्टाग्राम पर उनकी हॉट तस्वीरों की
भरमार है. उन्होंने कई हॉट photoshoot की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर
पोस्ट की हैं.