बॉलीवुड के टॉप विलेन, जिनके किरदारों को ठुकराकर इन एक्टर्स ने की ग़लती (Top Bollywood Villains)

बॉलीवुड के टॉप विलेन, जिनके किरदारों को ठुकराकर इन एक्टर्स ने की ग़लती  (Top Bollywood Villains).

Bollywood movies में hero, heroine और villain ये तीन स्तंभ हैं जो movie को बेहतरीन बनाते हैं. बहुत सी ऐसी movies हैं जिनमें सारे किरदार एक तरफ और villain का आइकॉनिक किरदार एक तरफ हो जाता है. Film industy में बहुत से ऐसे villain के किरदार हैं जिन्हें पहले दूसरे actors को offer हुआ था लेकिन उन्होंने फिल्म के उस ऑफर को ठुकरा दिया. उन बॉलीवुड के टॉप-5 विलेन किरदारों को लोग आज भी बहुत याद करते हैं और सोशल मीडिया पर उनके मेमे भी बनाते हैं.
Bollywwod के top-5 villain

आज लोग उन बेहतरीन किरदारों का mimicry  करते हैं और उनका वो किरदार bollywood की best किरदारों में से एक है. मगर उन किरदारों को उनसे पहले कोई और कलाकार निभाने वाला था, चलिए जानते हैं कौन से हैं वे stars? चलिए आपको बताते हैं bollywood के उन top-5 villain किरदारों के बारे में.

गब्बर सिंह


Bollywood में जब भी villains की बातें शुरु होती हैं तो film शोले के गब्बर का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. इस film में गब्बर के किरदार को अमजद खान को लोग आज भी याद करते हैं लेकिन ये role पहले डैनी को offer हुआ था. फिर director रमेश सिप्पी को वे date नहीं दे पा रहे थे ये किरदार अमजद खान को मिल गया.

मोगैम्बो


Movie मिस्टर इंडिया का आइकॉनिक विलेन मोगैम्बो का किरदार बहुत popular रहा. इस किरदार को बड़ों के साथ-साथ बच्चों ने भी खूब पसंद किया. निर्माता बोनी कपूर ने पहले इस किरदार के लिए अनुपम खेर को चुना था और उनका screentest भी हो गया था लेकिन बाद इस किरदार को अमरीश पुरी को दिया गया. खबर ये थी कि अनुपम खेर के पास बहुत सी movies थीं लेकिन वे इस movie को करने से मना नहीं कर पाए. फिर वे movie की shooting में समय कम देने लगे जिससे नुकसान हो रहा था, बाद में अनिल कपूर के suggestion पर अमरीश पुरी को ये किरदार दिया गया.

क्राइम मास्टर गोगो


शक्ति कपूर के यादगार किरदारों में से एक था movie अंदाज अपना-अपना में आंखे निकालकर गोटियां खेलने के शौकीन क्राइम मास्टक गोगो का, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. लेकिन इस किरदार के लिए पहले टीनू आनंद को लिया जाना था.

राहुल मेहरा


साल 1993 में आई movie "डर" के राहुल मेहरा का किरदार शाहरुख खान ने निभाया था जो खतरनाक आशिक के किरदार में नजर आए और उनके dialogs को आज भी लोगों को याद है. फिल्म में शाहरुख ने उस negative किरदार को बखूबी निभाया, लेकिन इस किरदार को यश चोपड़ा ने सबसे पहले आमिर खान को offer किया था आमिर की image उस समय chocolate boy की थी और वे negative role नहीं करना चाहते थे फिर बाद में ये movie शाहरुख को मिली. उनका ये किरदार बहुत popular रहा और इस movie के बाद ही शाहरुख की कई romantic movies आईं जो superhit भी रहीं.

भल्लाल देव


Director एस. एस. राजामौली की सबसे बड़ी movie बाहुबली भारत की सबसे बड़ी movie में से एक है. इस movie में बाहुबली के छोटे भाई और movie के villain भल्लालदेव का किरदार भी बहुत दमदार रहा. इस किरदार को राणा दुग्गुबाती ने निभाया जिसमें उनकी body भी बेमिसाल नजर आई थी लेकिन इस किरदार को सबसे पहले bollywood hunk जॉन अब्राहम को offer किया गया था लेकिन जॉन ने इस किरदार को करने से मना कर दिया था.