बॉलीवुड के ये सितारें सिगरेट और दारु को छूते तक नहीं हैं , नाम जानकर नही होगा यकींन (These Stars of Bollywood are Not Even Touching Cigarettes and Alcohol)

Bollywood के ये सितारें सिगरेट और दारु को छूते तक नहीं हैं , नाम जानकर नही होगा यकींन. (These Stars of Bollywood are Not Even Touching Cigarettes and Alcohol).


Movies में अक्सर Actors को alcohol पीते दिखाया जाता है। आपको Amitabh Bacchan का किरदार तो याद ही होगा। लेकिन असल ज़िन्दगी में सदी के महानायक ने कभी भी Alcohol को हाथ नहीं लगाया है। उनकी ही तरह ऐसे और भी कई सितारे हैं जो शराब को नहीं छूते हैं। तो आइये जानते हैं उन celebritis के बारे में जो फिल्मी पर्दे पर तो शराबी का किरदार अच्छे से निभाते हैं लेकिन असल ज़िन्दगी में शराब से दूरी बनाए रखते हैं।

Akshay Kumar
Bollywood के सबसे fit माने जाने वाले hero Akshay Kumar न ही रातों को party करते हैं, और न ही उन्हें शराब और Cigaret जैसी कोई बुरी आदत है।

John Abraham
जॉन अब्राहम parties से दूर ही रहते हैं और हमेशा fitness को promote करते हैं। इसलिए वो खुद भी शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाते हैं।

Shilpa Shetti
Exercise और yoga को अपने रोज़मर्रा की दिनचर्या का हिस्सा मानने वाली beautiful actress शिल्पा शेट्टी की ज़िन्दगी में सिगरेट और शराब जैसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है।

Amitabh Bachchan
Bollywood के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में शराबी का किरदार निभाया है। उनकी  acting देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि असल ज़िन्दगी में महानायक अमिताभ बच्चन ने कभी शराब की बूंद को हाथ तक नहीं लगाया है और न ही कभी सिगरेट पी है।

Abhishek Bachchan
अभिषेक भी अपने पिता अमिताभ बच्चन की तरह ही शराब और सिगरेट से दूर रहते हैं।

Sidharth Malhotra
सिद्धार्थ एक अच्छे स्टूडेंट हैं और शराब को हाथ भी नहीं लगाते हैं।

Pariniti Chopda
परिणीति सिर्फ एक अच्छी heroine ही नहीं बल्कि उनमें अच्छी आदतें भी हैं। वो कभी शराब नहीं पीती हैं।


Dipika Padukon
Beauty queen दीपिका पादुकोण हमेशा शराब से दूर रहती हैं। उनकी यही बात उन्हें और भी खूबसूरत बनाती है।



Bipasha basu
Fitness दिवा बिपाशा बसु भी शराब जैसी बुरी आदतों से खुद को कोसों दूर रखती हैं।


Sonam Kapur
सोनम अपनी health का खास ख्याल रखती हैं और शराब-सिगरेट से दूर रहती हैं।


Sonakshi Sinha
दबंग girl सोनाक्षी ने बॉलीbollywood में आने के लिए काफी वजन कम किया है। और fitness को बनाए रखने के लिए वो भी शराब से परहेज करती हैं।