इतनी तेज हे OnePlus 6 की स्पीड. जानिए (Speed ​​of One Plus 6 is too fast)

इतनी तेज हे OnePlus 6 की speed. जानिए (Speed of One Plus 6 is too fast).




OnePlus ने इसी साल 17 May को अपना new premium flagship device OnePlus 6 को market में launch करने की घोषणा की थी। OnePlus 6- OnePlus line का पहला flagship device है जो all glass-design feature से लैस है। OnePlus 6 OnePlus.in, Amazon.in, OnePlus experience store व OnePlus Offline stores पर मिल रहा है।
India में पॉप-अप events का आयोजन देश के 8 शहरों- Bangluru, Delhi, Mumbai, Pune, Chennai, Hyderabad, Kolkata और Ahmedabad जैसे cities में 21-22 मई को किया गया। पॉप-अप्स में हजारों प्रशंसकों को दो दिन तक powerful और stylish OnePlus 6 का अनुभव लेने का मौका मिला। क्वॉलकॉम 845 की नई technology के साथ OnePlus 6, company द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे fast handset है, जो इसके performance को 30% तक बढ़ाता है। OnePlus के founder एवं सीईओ पीट लाउ ने बताया कि OnePlus 6 में हमने device के अंदर किए गए काम की तरह ही बाहरी design को भी भव्य बनाने की कोशिश की।