(Smartphone will now run without SIM, Know what you will gain)
अब बिना sim के चला सकेंगे smartphone, जानिए ये benefit होंगे आपको
Special Highlights of e-SIM
- एक व्यक्ति 18 connection ले सकेगा,
- Number port करने पर sim change करने का झंझट भी खत्म
- Telecommunication department ने e-sim को मंजूरी दी, देश के 115 crore से ज्यादा smartphone users को होगा benefit.
अब आपका smartphone बिना SIM card लगाए चलेगा. साथ ही आपको mobile operator change करने पर new SIM लेने की भी जरुरत नहीं होगी. यानि अगर आप mobile portability के जरिये अपना number किसी दूसरी telecom company में transfer करवाते हे, तो आपको SIM नहीं बदलनी होगी. जब customer service बदलेगा, तो new company उसी SIM को update कर देगी. Easy language में समझे, तो यह physical SIM card नहीं होगा बल्कि software के जरिये mobile phone या device board में लगाया जाएगा. यानि इसके लिए chip hold करने वाले card की जरूरत नहीं होगी.
Actually, government ने देश में e-SIM के use की मंजूरी दी हे, जिसके लिए telecommunication department ने guidlines जारी कर दी हे। e-SIM को mobile device में लगाकर telecom operator की information update की जा सकेगी.
तुरंत port कर सकेंगे operator, bettery life भी बढ़ जाएगी
e-SIM को embeded subscriber identity module कहा जाता हे. यह technique software के जरिये काम करती हे. फ़िलहाल इस technique का use smartwatch में किया जा रहा हे. लेकिन अब smartphone पर भी चलेगी. इससे users सिर्फ software के जरिये telecom facility ले सकेंगे. एक operator से दूसरे में switch करने में भी आसानी होगी. e-SIM को port करने के लिए 7 दिन का wait भी नहीं करना पड़ेगा. इसे तुरंत port करवा सकेंगे. Phone की bettery life भी बढ़ जाएगी, क्योकि खपत कम होगी. SIm card slot की भी जरुरत नहीं होगी, जिससे phone में extra जगह भी बन जाएगी.
Some more Highlight of this Technology
इसके अलावा per customer SIM connection की maximum limit 9 से बढ़ाकर 18 कर दी गई है। इनमें से 9 SIM का use सामान्य mobile फोन सेवाओं के लिए, जबकि बाकी का machine-to-machine communication जैसे dongle या smartwatch में किया जा सकेगा। Users किसी भी service provider telecom companies से नया connection लेगा, तो उसके smartphone में embeded subscriber identity module यानी e-SIM डाल दिया जाएगा। e-SIM use करने वाले users की information telecom companies अपने databse में दर्ज कर लेंगी। इससे देश के 115 crore से ज्यादा users को benefit होगा। सभी telecom companies e-SIM की facility दे सकती हैं। देश में अभी Reliance Jio और Airtel e-SIM की technology का use Apple watch में करती हैं। दोनों ने पांच दिन पहले ही इनकी बिक्री शुरू की है। 2016 में लॉन्च इस तकनीक को सबसे पहले Samsung ने smartwatch गियर-2 में use किया था।