Gmail चलाने वालों के लिए खुशखबरी - जानिए क्या हे खास
(Good news for Gmail User - Know what's special)
Google का ये कदम Gmail user को खुश कर देगा . Mr. Sundar Pichai ने किया ऐलान.
Google के annula सबसे बड़े event Google I/O 2018 में कई ऐसे ऐलान किए गए हे, जो google या gmail और इससे जुड़े हुए product का use करने वालों को खुश कर सकते हैं.
New Delhi: Google के annual सबसे बड़े event Google I/O 2018 में कई ऐसे ऐलान किए गए, जो google या gmail और इससे जुड़े product का use करने वालों को खुश कर सकते हैं. Google ने आने वाले महीने में कई new product and features लॉन्च करने की घोषणा की. Conference में "Android P" P से लेकर Digital Wellbeing and navigation with camera जैसे features भी शामिल हैं. Google ने Gmail के लिए smart compose feature launch किया है. Artificial Intelligence पर based यह feature कंपनी के smart reply पर based है. Gmail में इस महीने के आखिर में smart compose आएगा.
और क्या-क्या हुआ
Pichai ने कहा कि हर दिन google photos पर 5 अरब photos देखी जाती हैं. उन्होंने कहा कि Google photos aartificial intelligance का use करते हुए document को PDF में convert कर सकता है. इसके अलावा, google photos colour के साथ monochrome pictures create कर सकता है. Pichai ने कहा कि यह machine computing का एक सशक्त example है. Event में google ने टेंसर प्रोसेसर यूनिट (TPU) version 3.0 लॉन्च किया.
बिना फोन उठाए call पर होगी बात, Google assistant ऐसे करेगा आपकी hel
Google assistant में 6 new voice
Google assistant में छह नई वॉयसेज जुड़ी हैं, क्योंकि company AI को इंसानों के बातचीत करने के तरीके के और करीब लाना चाहती है. Pichai ने कहा कि google AI को और सटीक बनाना चाहती है. Google assistant जल्द ही जॉन लेजेंड की आवाज में जवाब देगा. इस update को इस साल के आखिर में लाया जाएगा. Pichai ने बताया कि lauch के बाद से India में google assistant का use 3 time बढ़ गया है. Google अपने assistant plateform के family experience में सुधार ला रहा है.
Navigation के साथ camera VPS
Visual positioning system में smartphone के camera के जरिए navigate किया जा सकेगा. इस feature में camera के use के जरिए ये पता लगाया जा सकेगा कि आप कहां हैं और आपको कहां जाने की जरुरत है. यह सब कुछ google जल्द ही लाने वाला है.
Healthcare के लिए AI की मदद लेगा गूगल
Mr. Sundar Pichai ने healthcare अलग-अलग categories में aartificial intelligance के बढ़ते use का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि Google AI cardiac problem को पहचानने में मदद कर रहा है. पिचई ने कहा कि गूगल अपने aartificial intelligance के लिए health institutions और hospitals के साथ साझेदारी करेगा. Google के Gboard की-बोर्ड को जल्द ही मोर्स कोड सपोर्ट मिलेगा. मंगलवार को हुई event में इसके beta version को release किया गया.
Google lens में बेहद खास फीचर्स
Conference में पेश किया गया users के लिए बेहद खास और काम का feature है. Google lense में एक ऐसा update आया है जो लिखें हुए words की पहचान कर सकेगा. Easy language में कहें तो अगर आपने book पर Wifi का password लिखा है और आप अपने phone camera से उसे देखते हैं तो google lens उस text को copy कर लेगा और आपके smartphone में ये password paste हो जाएगा. Google ने बताया कि Google lense को अब दूसरी कंपनियों के android smartphone के default camera app में दिया जाएगा.